NEWSPR DESK- मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जुड़न छपरा स्थित फुलार हॉस्पिटल में उसे समय हंगामा शुरू हो गया. दरअसल बताया गया की इलाज के लिए भर्ती वैशाली जिले के गोरौल की एक महिला की मौत हो गई।
परिजनों के अनुसार दो दिनों से इलाज के लिए महिला अस्पताल में भर्ती थी, जिसके बाद अचानक तबियत बिगड़ने के बाद आज सुबह से ही वेंटिलेटर पर रखा गया था और डॉक्टर के द्वारा यह कहा गया था कि मरीज से परिजन को मिलने दिया जाएगा।
लेकिन शाम तक नहीं मिलने दिया, जब परिजन मिलने की जिद्द करने लगे तो अस्पताल के कर्मियों के द्वारा एक व्यक्ति को ऊपर जाकर मिलने की इजाजत दी तो देखा कि उक्त महिला मरीज मर चुकी है इसके बाद हंगामा शुरू हो गया फिर देखते ही देखते निजी सुरक्षा गार्ड्स और बाउंसर को बुलाकर अस्पताल प्रशासन जबरन सभी परिजनों को धक्का मुक्के कर और मारपीट कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया.
जिसके बाद परिजनों द्वारा इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस पदाधिकारियों को दी. परिजन ने आरोप लगाया कि इस तरह के गुंडागर्दी अगर अस्पताल प्रशासन करेगा तो आम जनता कहा जायेगी, मुझे न्याय चाहिए, लाखो रुपए इलाज में खर्च हो गया और फिर मांग रहे है, आखिर महिलाओ के साथ बदतमीजी क्यों किया गया मुझे न्याय चाहिए.
वहीं पूरे मामले पर ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस का कहना है की अस्पताल में मरीज के मौत के हंगामा की सूचना मिली थी, आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस कारवाई करेगी।