भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मसदी गाँव में मुर्गी फार्म के व्यवसायी निरंजन कुमार के साथ गाँव के दबंगों ने बंदुक के नोक पर छिनतई करते हुए बेरहमी की पिटाई| मौके से गाँव दबंग युवक छिनतई करते हुए फरार, मुर्गी फार्म के व्यवसायी निरंजन कुमार घायल होने हल्ला मचाने ग्रामीण मौके पर पहुंचकर घटना कि सुचना पुलिस को देते हुए ईलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया| डाक्टर ने मुर्गी फार्म के व्यवसायी निरंजन कुमार का प्राथमिक उपचार कर ईलाज किया जा रहा है| वही इस घटना को लेकर मुर्गी फार्म के व्यवसायी निरंजन कुमार पिता शत्रुधन ठाकुर मसदी गाँव के रहनेवाले ने बताया कि गाँव के दबंग युवक विनित कुमार शर्मा, सुमित कुमार शर्मा, मनीष कुमार शर्मा के द्वारा रुपये की रंगदारी मांगी गई थी| नहीं देने पर लोगों के द्वारा गांव में ही घात लगाये हुए था हम मुर्गी फार्म का कलेक्शन करते हुए घर जा रहे थे तभी इन लोगों के द्वारा हमारे पॉकेट से 86 हजार रुपया कैश, दो भर सोने का चेन गले से छिनतई करते हुए बंदूक के कुंडू से सर फोड़कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया हल्ला करने पर ग्रामीण पहुंचने पर मौके से यह सभी दबंग युवक मौके से फरार हो गया| इस घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना देने पर | पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायल व्यवसायी निरंजन कुमार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया| वहीं डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया जा रहा है| यह पूरे घटना को लेकर मुर्गी फार्म के व्यवसाय निरंजन कुमार के द्वारा थाना में लेकिन लिखित आवेदन देकर कानून कारवाई की मांग किया है| पुलिस पुरे घटना को लेकर गंभीरता से लेते हुए छिनतई करने वाले दबंग युवक की गिरफ्तारी में जुट गई है|