महंगाई को लेकर कांग्रेस का गया में हल्ला बोल, दिल्ली के रामलीला मैदान तक करेंगे प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में महंगाई पर हल्ला बोल रैली में अधिक संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए आज जनजागरण के अंतिम दिन चॉक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में कांग्रेस पार्टी द्वारा चौपाल आयोजित किया गया।

इस दौरान नेताओं ने कहा की महंगाई पर हल्ला बोल रैली में महंगाई के साथ, साथ बेरोजगारी दूर करने, अग्निपथ योजना वापस कराने, अनाज, दूध, दही, पनीर, घी, आदि पर से जी एस टी खत्म कराने हेतु मोदी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया जाएगा। कल यानी 03 सितंबर को गया जंक्शन से 2 बजे दिन में महाबोधी एक्सप्रेस से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता समर्थक एवम् आमजन अपने, अपने हाथो में झंडा, बैनर एवम् गले में बैच लगा कर दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जो 04 सितंबर को सुबह दिल्ली पहुंच कर 10 बजे दिन में रामलीला मैदान में आयोजित विशाल रैली में शामिल होंगे।

चौपाल को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, पूर्व  जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह,  अमरजीत कुमार,मिथिलेश सिंह, शिव कुमार चौरसिया,युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, दामोदर गोस्वामी, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी,  सुरेंद्र मांझी, विनोद उपाध्याय, सुजीत कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, मुन्ना सिंह, सकलदेव चंद्रवंशी, नाजिर खान, मो समद, मनीष चंद्रवंशी आदि ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई से आमजन त्राहि त्राहि कर रहे हैं। आज भारत में आटा विश्व में सबसे महंगा बिक रहा है। सरसो तेल का दाम आसमान छू रहा है। खाद्य सामग्रियों पर जी एस टी लगा कर गरीब एवम् मध्यवर्गीय परिवार को लूटने का काम सरकार कर रही है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article