पटना के मोकामा पुलिस ने फिरौती के लिए अगवा युवक सिकंदर पासवान को महज 24 घंटे के अंदर अपहर्ताओं के चंगुल से नालंदा जिले के चेरों गांव से सकुशल मुक्त करा लिया है.
इस सिलसिले में दो अपहर्ताओं को भी मोकामा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल ने बताया कि मोर गांव निवासी सिकंदर पासवान को पंडारक के दो अपहर्ताओं ने घर से बुलाकर अगवा किया.

अपहर्ताओं ने युवक की रिहाई के एवज में दो लाख की फिरौती की भी मांग की।एएसपी के अनुसार मोकामा इंस्पेक्टर राजनंदन शर्मा के नेतृत्व में गठित एक एसआईटी टीम ने तत्काल कदम उठाते हुए अगवा युवक को चेरों से रिहा करा लिया साथ ही बाइक मोबाइल सेट भी बरामद किया गया है.