News PR Live
आवाज जनता की

“महतो जी के कट्टा तोहरा दुपट्टा”….भोजपुरी गाने पर हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, फायरिंग भी हुई

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी के एक बर्थडे पार्टी में डिस्को पर ठांय ठांय हथियार लहराने का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आर्केस्ट्रा के स्टेज पर “महतो जी के कट्टा तोहरा दुपट्टा पर चमकी …गाना पर स्टेज पर दो युवक पिस्टल लहराते नजर आ रहे हैं। वह स्टेज के निचे से एक फायरिंग का आवाज भी सुनी जा रही है। वायरल वीडियो सूगैली थाना के लमोनीय गांव की बतायी जा रही है।

बताया जा रहा कि एक बर्थडे पार्टी में आयोजित बार बालाओं के डांस प्रोग्राम का वीडियो है। हालांकि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सुगौली पुलिस जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है। सुगौली थाना क्षेत्र में बार बालाओं के साथ हथियार लहराते दो युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के लमोनिया गांव में आयोजित जन्म की छठी पार्टी का है।

इसमें दो युवक नर्तकी के साथ हथियार लहराते हुए डांस कर रहे हैं। कार्यक्रम में” दुपट्टा पर पिस्टल चमकी” गाना पर दी युवक पिस्टल लहराते डांस करते नजर आ रहे है। वहीं स्टेज के पास ही एक फायर करने का आवाज भी वाइरल वीडियो में सुनाई दे रहा है।  इसी बीच किसी ने अपने मोबाइल में वीडियो रिकार्ड कर लिया। साथ ही उसे सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि,  वीडियो वायरल होने के बाद थाने की पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।

- Sponsored -

- Sponsored -

एक ही कार्यक्रम के दो अलग-अलग वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो युवक अपने हाथो में देसी पिस्टल व देसी कट्टा लेकर नर्तकी के साथ डांस कर रहे है। वायरल वीडियो के बारे में यह बताया जा रहा है कि लमौनिया गांव के एक व्यक्ति के यहां बच्चे का जन्म हुआ था। जिसके छठी पर पार्टी रखी गई थी। पार्टी के आयोजन में दरवाजे पर ही आर्केस्ट्रा प्रोग्राम संचालित किए जाने की दावा किया जा रहा है। इसमें एक युवक  हाथ में पिस्टल लेकर लहराता हुआ नजर आता है तो दूसरा कट्टे के साथ डांस करता है।

जहां आसपास भारी संख्या में दर्शक मौजूद हैं। सूगैली थाना अध्यक्ष  अखिलेश मिश्रा ने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने की बात आयी है। वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.