महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं में मना जमकर जश्न, BJP पर साधा निशाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। महागठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार के सीएम पद पर और तेजस्वी यादव के डिप्टी सीएम के पद पर शपथ लेने के बाद पटना से लेकर नालंदा जिले तक महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। राष्ट्रीय जनता दल के युवा नेता अरुणेश यादव की अगुवाई में जमकर आतिशबाजी हुई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर सरकार बनने की बधाई दी।

इस मौके पर राजद नेता अरुणेश यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी हमेशा किसी भी पार्टी को तोड़ना जो बिकता है उनको डरा धमकाकर खरीदना। लेकिन अब बिहार में जब महाराष्ट्र के तर्ज पर खेल नहीं हुआ तो भारतीय जनता पार्टी के नेता अब छाती पीटने का काम कर रहे हैं। बिहार में पार्टी का नेतृत्व लालू यादव और नीतीश कुमार के द्वारा किया जाता है।

इसीलिए इन नेताओं के सामने बीजेपी की दाल नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि हम 20 महीना लेट से सरकार में आए हैं इसलिए बिहार की जनता का फर्ज बनता है कि वह एक महीना और बर्दाश्त करें। जो हमारे नेता ने कहा सारे बिंदुओं पर चर्चा हो रहा है और निश्चित रूप से जो हमारे नेता ने कहा है कि सिंचाई पढ़ाई कमाई और दवाई का जो व्यवस्था करना है रोजगार का युवाओं का निश्चित रूप से होगा और युवा इस बार निराश नहीं होंगे।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article