महागठबंधन में मांझी को मिला सम्मान, जदयू ने अपमानित कर सीएम के पद से हटाया – कांग्रेस

PR Desk
By PR Desk

सन्नी कुमार

पटना। महागठबंधन में जीतन राम मांझी को हमेशा सम्मान दिया है। लोकसभा चुनाव में उन्हे तीन सीटें दी गई थी। जबकि नीतीश के जदयू ने अपमानित कर मुख्यमंत्री के पद से हटा दिया था। अब मांझी को तय करना है कि वह किनके साथ जाना पसंद करेंगे। उक्त बातें कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने न्यूज पीआर से की गई बातचीत के दौरान कही। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मांझी अगर हमारे साथ रहते हैं तो उनके लिए ही फायदेमंद होगा।

सोनिया ही हमारी सर्वमान्य नेता

पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर चल रही गुटबाजी पर राजेश राठौड़ ने कहा कि सोनिया गांधी ही हमारी नेता हैं। इसको लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं है। उन्होंने पार्टी नेता अखिलेश सिंह की उस बात को दरकिनार कर दिया कि जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी को गांधी परिवार से अलग बाहरी लोगों को अध्यक्ष चुने जाने की जरुरत है। श्री राठौड़ ने कहा कि पार्टी में अध्यक्ष पद को लेकर किसी प्रकार की गुटबाजी नहीं है।

कोरोना को ले सरकार पर निशाना

कुछ दिन पहले डीप्टी सीएम सुशील मोदी ने यह दावा किया था कि एनडीए शासित राज्यों में कोरोना के मामले कम हैं। सुशील मोदी के इस दावे पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि बिहार के साथ यूपी और एमपी में जितने मरीज सामने आए हैं, उसकी हकीकत क्या है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि देश और बिहार में कोरोना महामारी के विकराल रूप के लिए पीएम और नीतीश सरकार जिम्मेदार हैं।

Share This Article