महादलितों के धार्मिक स्थल के पास मार्केट निर्माण का विरोध, पुलिस पर लगा मालिक को मदद देने का आरोप

Sanjeev Shrivastava

फुलवारी शरीफः  परसा बाजार थाना के खैरा टाली में हो रहे मार्केट निर्माण का काम विवाद में पड़ गया है। बताया जा रहा है कि जिस जगह पर मार्केट बनाने का काम चल रहा है, उसी जगह के पास महादलितों की आस्था से जुड़ा एक धार्मिक स्थल है। ऐसे में महादलित समुदाय से जुड़े लोगों ने निर्माण का विरोध शुरू कर दिया है। समुदाय के लोगों ने आरोप लगाया है कि मार्केट का निर्माण करा रहे रामजी सिंह पुलिस के साथ मिलकर मंदिर के पिलर को नुकसान पंहुचा रहे हैं। मामले में थानेदार संजय प्रसाद ने बताया की सीओ से संपर्क पुरे मामले को सुलझाने के लिए जमींन की मापी कराने को कहा गया है।

मामले में गांव के देवानंद मोची ने बताया कि हमारे गांव मे पुराना देवी मंदिर था, जिसमे पूर्वज पूजा के लिए जाते थे, तब गांव के लोग भगा दिया था तब 40 वर्षो पूर्व सरकारी जमीन नहर के चाट पर मंदिर बनाकर पूजा करते आ रहे थे। उसके बाद उस जमीन पर रामजी सिंह जबरन कब्जा करने के लिए सरकारी जमीन पर मार्केट बनाने लगे जब इसका विरोध किया तब परसा बाजार थाना के एएस आई शिवजी सिंह के सहयोग से सामने मंदिर के पिलर तोड़ने की कोशिश की जा रही है। महादलितो के विरोध का समर्थन में संपत चक के  भाकपा माले की टीम सोमवार को पहुंची। माले प्रखण्ड कमिटी सचिव सत्यानन्द कुमार, केवल राम संदीप कुमार यादव मिथिलेश दास ललन पासवान की टीम ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर समस्या की जानकारी ली। माले नेताओं ने कहा की महादलित परिवार डरे सहमे हैं।

पुलिस से की बात

मामले में भाकपा माले के पांच सदस्यीय टीम परसा बाजार थाना अध्यक्ष से बात करने पहुंची, जहां टीआई ने बताया कि आप लोग को पहले कहना चहिये था, अब उसमें पूंजी लग गया है अब कैसे टूटेगा। थानेदार संजय प्रसाद ने बताया की सीओ से संपर्क पुरे मामले को सुलझाने के लिए जमींन की मापी कराने को कहा गया है। वहीं स्थानीय दरियापुर भेलवाड़ा पंचायत मुखिया नीतू देवी के पति रॉकी कुमार ने कहा की मार्केट निर्माण कराने वाले को कहा गया था की धार्मिक स्थल को नुक्सान नहीं पहुंचाया जाए। वे खुद जाकर इसकी  जांच करेंगे।

Share This Article