महादेव टावर में अगर आप भी फ्लैट ले रहे हो तो हो जाएं सावधान।

Patna Desk

 

भागलपुर,अगर आप भागलपुर के कोतवाली स्थित महादेव टावर में फ्लैट लेना चाहते हैं तो हो जाएं सावधान ,रेरा कोर्ट ने इस महादेव टावर पर सख्त नोटिस जारी की है और इसके खरीद बिक्री पर पूर्ण रुपेन रोक लगा दी है वही नगर निगम के आदेशानुसार महादेव टावर के कार्यों पर भी पाबंदी लगा दी गई है वहीं जमीन मालिक उदय नारायण सिंह व उनके पीआरओ विनोद शर्मा ने एक प्रेसवार्ता में जानकारी दी की 7 जनवरी 2013 में मेरी पत्नी रामप्यारी देवी से एग्रीमेंट हुआ था कि महादेव टावर जहां पहले महादेव सिंह सिनेमा हॉल चलता था व्यवसायिक तौर पर भवन तैयार करने के लिए साढ़े तीन साल का समय लिया गया था जिसमें जमीन मालिक एवं बिल्डर दोनों की साझेदारी आधी आधी थी लेकिन 10 वर्ष बीत जाने पर भी यह बिल्डिंग तैयार नहीं हो पाया और बिना हमदोनों के विभाजन के बिल्डर दिलीप शाह उर्फ पप्पू साह ने उस बिल्डिंग के कई मुख्य भागों को बिना पूछे बेच दिया जिसमें आठ दुकाने बिक चुकी है और एक दुकान तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए की राशि पर बिकी है, वहीं उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि महादेव टावर के किसी भी फ्लैट को अपना कर दें जो व्यवसाय इसमें बने फ्लैट को खरीदे हैं वह बुरी तरह फंसे हुए हैं अब आप ना फसे, वही उदय नारायण सिंह एवं विनोद शर्मा ने बताया कि इस भवन पर रेरा न्यायालय अपने आदेश जारी कर दिया है कि इस भूखंड की बिक्री नहीं हो सकती जब तक न्यायालय से आदेश नहीं पारित होता है वही नगर आयुक्त ने भी भवन के निर्माण कार्य को रोक दिया है। बिल्डर दिलीप शाह उर्फ पप्पू शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए उदय नारायण सिंह ने कहा यह हम लोगों के साथ धोखा है यह कहीं से सही नहीं है जब तक कोर्ट का आदेश नहीं मिल जाता है उसमें कोई ना फसें।

Share This Article