महापौर ने किया रात्रि में मायागंज अस्पताल का औचक निरीक्षण, पाई गई कई गड़बड़ियां।

Patna Desk

 

भागलपुर, के मायागंज अस्पताल के सामने स्मार्ट सिटी से बनाए गए नाइट सेक्टर में मरीज के परिजनों की जगह सैंडिस कंपाउंड के स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट का मेंटेनेंस कर रही एजेंसी के एक सौ से अधिक कर्मचारी रह रहे हैं वहां एजेंसियों के कर्मचारियों का ऐसा कब्जा है कि मरीज व उसके परिजनों ने बाहरी लोगों को देख जाने से परहेज करने लगे हैं इसका खुलासा पिछली रात शुक्रवार को भागलपुर की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने निरीक्षण के दौरान किया। भागलपुर की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन प्रीति शेखर नंदीकेश शांडिल्य और निकेश कुमार मायागंज अस्पताल में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे और कई खामियां पाई गई मुख्य रूप से नाइट सेल्टर में मरीजों के परिजनों की जगह सैंडिस कंपाउंड में चल रही स्मार्ट सिटी के तहत कार्यों के एजेंसी के लोग वहां आराम करते दिखे और मरीज के परिजन इधर-उधर भटकते दिखे इसको लेकर महापौर ने इस व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की बात कही। वहीं अस्पताल में मरीजों के आए परिजनों का कहना हुआ कि प्रचार प्रसार की कमी है इसलिए लोगों को यह जानकारी नहीं मिल पाती है जिसके चलते यहां के लोगों को इतनी परेशानियां झेलनी पड़ती है।

Share This Article