महामाया शक्तिधाम मंदिर में होती है सभी भक्तो की मुरादे पूरी,मुंगेर में प्रसिद्ध है यह मंदिर । 

Patna Desk

 

मुंगेर में जमालपुर श्री मारवाडी धर्मशाला स्तिथ श्री महामाया शक्तिधाम मंदिर प्रांगण में शारदीय नवरात्रि की चल रही है तैयारी। यह प्राचीन मंदीर 1898 ईस्वी से है और इसका जीर्णोधार 2022 को हुई थी।इस मंदिर के प्रांगण में देवी की 9 रूपी प्रतिमा स्थापित है ओर मां काली, श्रीराम दरबार ओर महादेव विराजमान है।मंदिर में प्रतिदिन सैकड़ों भक्त उपस्थित हो कर माता से मुरादे मांगते है, जब से मंदिर की स्थापना हुई है माता के दरबार में अखंड ज्योत जलती रहती है। इस मंदिर में संगमरमर की नक्काशी से बनी चित्रकारी श्रद्धालुओ को अपनी ओर आकर्षित करती है।इस मंदिर के स्थापना में हर शहर वासियो को विशेष योगदान रहा माता के ये मंदिर जमालपुर ही नही बल्कि आस पास के लोगो के आस्था का केंद्र है।शारदीय नवरात्रि को देखते हुए अयोजन कमिटी ने बताया की नवमी ओर दशमी को माता का भव्य जागरण होगा । नवरात्रा प्रतिदिन बंगाल से आए हुए कारीगरों के द्वारा माता का फूलो से भव्य श्रृंगार कराया जाएगा और पूरे धर्मशाला परिसर को भी सजाया जाएगा। किसी भी भक्तो को सुबह शाम कोई तकलीफ ना हो इसकी व्यवस्था पूरी कमिटी द्वारा की गई है।

Share This Article