नई दिल्ली/पटना। देश भर में लाखों छात्रों के विरोध के बावजूद मंगलवार से जेईई की परीक्षा आरंभ हो रही है। परीक्षा में देश भर से साढ़े आठ लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। वहीं कोरोना महामारी और बाढ़ प्रभावित इलाके से सेंटरों तक आने में परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए संबंधित राज्यों ने विशेष परिवहन की व्यवस्था की है। वहीं परीक्षा सेंटर में भी महामारी का प्रभाव न पड़े, इसके भी इंतजाम किए गए हैं।
सेंटरों की यह है तैयारी, सेंटरों पर दी जाएगी थ्री लेयर मास्क
सरकार ने जेईई की परीक्षा के लिए सेंटरों पर कुछ गाइडलाइन तैयार किया है। जिसका सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस गाइडलाइन में प्रवेश के समय छात्रों के तापमान की जांच की जाएगी। अगर उन्हें किसी तरह की दिक्कत होगी तो उनको अलग रूम में परीक्षा दिलाई जाएगी। हालांकि वहां भी व्यवस्था सख्त ही होगी। विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ दिया गया कोरोना से संबंधित जानकारी वाला एक स्वघोषणा फॉर्म भी घर से भरकर लाने के लिए कहा गया है। साथ ही केंद्र में एक कम्प्यूटर छोड़कर विद्यार्थियों को बैठाया जाएगा। साथ ही पहली पाली में स्टूडेंट्स जिस कम्प्यूटर पर बैठकर परीक्षा देंगे शाम की पाली में उसके बगल में खाली कम्प्यूटर पर परीक्षा देंगे।
इसके अलावा विद्यार्थी कम एकत्र हों इसके लिए परीक्षा में स्लॉट ज्यादा किए गए हैं और एक पाली में लगभग 100 स्टूडेंट्स को ही बुलाया गया है। विद्यार्थियों को अपना खुद का मास्क पहनकर सेंटर आना होगा, लेकिन नकल की संभावना को रोकने के लिए उन्हें केंद्र पर एक थ्री लेयर मास्क दिए जाएंगे, जिसे पहनकर ही वे परीक्षा देंगे।
बिहार में 61 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल
बात अगर बिहार की करे तो यहां परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। राज्य में सात जिलों में 43 सेंटर बनाए गए हैं, जहां 61 हजार से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। सभी सेंटरों पर पदाधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। नियम का पालन करते हुए पूरी तरह से परीक्षा आयोजित करानी है। छात्रों को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करना होगा। परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही प्रवेश द्वार बंद कर दिए जायेंगे।
मंगलवार को परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या
पटना में 1607, पूर्णिया में 141, आरा में 46, मुजफ्फरपुर में 326, बेगूसराय में 224, दरभंगा में 211,
गया में 202
दो से छह सितंबर तक प्रत्येक दिन शामिल होने वालों की संख्या:
पटना में 3518, पूर्णिया में 534, आरा में 315, बेगूसराय में प्रत्येक दिन 788, दरभंगा में 778
गया में 808, मुजफ्फरपुर में 1536।