NEWSPR डेस्क। शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजभवन में अकेले मुख्यमंत्री शिंदे का ही शपथ ग्रहण होगा। उद्धव ठाकरे के इस्तीफा देने के बाद एकनाथ शिंदे की अगुवाई में शिवसेना के बागी विधायकों के समर्थन से भारतीय जनता पार्टी राज्य में सत्ता में लौटने के लिए तैयार है।
उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को होने वाले विश्वास मत से पहले ही बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा देने का ऐलान किया था। ठाकरे ने यह घोषणा उच्चतम न्यायालय द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल की ओर से बृहस्पतिवार को उनके नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी (एमवीए) सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए दिए निर्देश पर रोक लगाने से इंकार करने के कुछ मिनटों के बाद की थी। इस तरह सियासी दांव पेंच में महाराष्ट्र सरकार उद्धव के हाथ से निकलने के बाद यह कयास लगायी जा रही है कि आखिर शिवसेना का रियल हीरो कौन?