NEWSPR-DESK; महाराष्ट्र में 24 घंटे में 9,855 नए मामले सामने आए है ,जबकि 42 लोगों ने राज्य में गवां दी जान. आपको बता दे महाराष्ट्र के अमरावती में संत गाडगे बाबा यूनिवर्सिटी में 56 कर्मचारियों को कोरोना हो गया. वहीं 13 कर्मचारियों का परिवार चपेट में आ गया है. महाराष्ट्र में कुल मामले अब तक 21,79,185 हो गए। मुंबई पुलिस 58 हज़ार से ज्यादा लोगों पर मास्क पहनने को लेकर करवाई की है. स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक पिछले मले ;1470महा 24 घंटे में 24 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है. इधर राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटो में कोरोना 240 नए मामले सामने आए. इस दौरान राज्य में 3 मौतेव दर्ज की गई और 196 लोग डिस्चार्ज हुए.
दिल्ली में कोरोना के आकड़े
*कुल मामले ;6,39,921.
*कुल डिस्चार्ज ;6,27,423
*कुल मृत्यु;10,914
*सक्रिय मामले ;1,584
आपको बता दे की केरल में पिछले 24 घंटो में 2,765 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 4,031 मरीज़ ठीक हुए. स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक केरल में कुल सक्रिय मामले 45,955 हैं, वहीं 10,16,515 कोरोना मरीज़ ठीक हो चुके हैं.
राजस्थान में अभी तक कुल मामले ;3,20,772
कुल रिकवरी रेट ;3,16515
कुल मृत्यु ;2,785
सक्रिय मा
पटना से निहारिका की रिपोर्ट