नई दिल्ली : सुशान्त सिंह सुसाइड मामले में महाराष्ट्र सरकार के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच कराने से इनकार कर दिया है गुरुवार को मामले में दायर एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि केस की जांच मुंबई पुलिस कर रही है उन्हें उनका काम करने दीजिए।
सुशांत केस में याचिकाकर्ता अलख प्रिया की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आप सुशांत के परिवार से जुड़े हुए नहीं हैं। आपको किसी प्रकार की याचिका दायर करने का अधिकार नहीं है सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अगर सुशांत के परिवार से जुड़ा कोई शख्स याचिका दायर करता है तो इस पर विचार किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सुशांत के फैंस के लिए बड़ा झटका है जो यह मांग कर रहे थे कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।
मुम्बई हाई कोर्ट जाएं
याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो लोग सुशांत के मामले में सीबीआई से जांच करने की मांग करना चाहते हैं वह मुंबई हाईकोर्ट में अपील दायर करें।
बता दें सुशांत के समय मुंबई पुलिस के अलावा बिहार पुलिस जांच कर रही है और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को मामले में आरोपी बनाया गया है ।फिलहाल रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है कि दोनों केस मुंबई में ही चलाया जाए जिस पर अभी सुनवाई होनी बाकी है।