महालक्ष्मी ज्वेलर्स में लूट को अंजाम देने वाले 9 अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, हथियार के साथ कई सामान जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना गर्दनीबाग थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। 3 जून को हुए महालक्ष्मी ज्वेलरी दूकान में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले 9 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। बता दें कि पुनपुन इलाके से वरीय पुलिस अधिक्षक के आदेश पर पटना मध्य के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक सचिवालय गर्दानीबाग एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए।

3 जून को अनिसाबाद पुलिस कॉलोनी मुख्य सड़क पर महालक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में हथियार से लैस अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस लूट की घटना में शामिल सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। इनके पास से पुलिस ने एक देसी रिवाल्वर एक जिंदा कारतूस देसी पिस्टल, दो बाइक चांदी का पुराना सिक्का 45 चांदी का नया सिक्का पायल 16 जोड़ा शादी का 10 चांदी के बिस्कुट एक सोने का नथिया टीका चाकू और मोबाइल 8 बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार अपराधी पेंटिंग का काम करने वाले हैं। वहीं पुनपुन के रहने वाले राजेश कुमार 20 वर्षीय अरे पुलिस की पकड़ में आया है। जिसने अपने बाइक की चोरी का एफआईआर पुनपुन थाने में दर्ज करवाया था। दरअसल 3 जून के हुए महालक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद भागते हुए अपनी बाइक को छोड़ फरार हो गया था। सीसीटीवी में इस पूरे वारदात में अपराधियों की पहचान कर दी गई थी। इसके आधार पर पुलिस ने कुल 9 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article