महावीर मंदिर न्यास समिति का बड़ा फैसला, आज से श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए खोला गया नैवेद्यम काउंटर

Sanjeev Shrivastava

PATNA: महावीर मंदिर न्यास समिति के द्वारा मंगलवार से नैवेद्यम काउंटर को श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा। वहां से नैवेद्यम लेकर लोग अपने घरों में देवताओं पर चढ़ा सकते हैं। इस दौरान भक्तों को सोशल डिस्टन्सिंग का भी ख्याल रखना होगा। इसके अलावा भगवान हनुमान को चढ़ाया गया प्रसाद (नैवेद्यम) भी लोगों में बांटा जायेगा। हालांकि इस बीच महावीर मंदिर का गेट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेगा और भक्तजनों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी।

वही बता दें महावीर मंदिर की ओर से नैवेद्यम की ऑनलाइन बुकिंग भी हो रही है। फोन कर भी लोग अपने घर में नैवेद्यम के लड्डू लोग मंगा सकते हैं। होम डिलिवरी के लिए कम से कम एक किलो नैवेद्यम मंगाना होगा।

महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का कहना है कि जिस तरह शहर की अन्य दुकानें खुल रही हैं, उसी तरह महावीर मंदिर का नैवेद्यम काउंटर भी खोल दिया जाएगा। यहां पर चढ़ा हुआ नैवेद्यम उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा बिना चढ़ा हुआ नैवेद्यम भी मिलेगा। आचार्य कुणाल का कहना है कि बिना चढ़ा हुआ नैवेद्यम खाना मना है। यह कोई मिठाई नहीं है, बल्कि यह एक प्रसाद है और उसे चढ़ाकर ही खाना चाहिए। नैवेद्यम के लिए भक्तजन 9334468400 पर फोन कर प्रसाद अपने घर मंगा सकते हैं।

Share This Article