महाशिवरात्रि के जश्न में हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने फायरिंग कर रहे युवक के घर पर की छापेमारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में महाशिवरात्रि के मौके पर पिस्टल से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वहीं वीडियो के सत्यापन के दौरान पता चला कि यह वीडियो महाशिवरात्रि की रात यानी एक मार्च का है, जो ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मूंगरोड़ा की है। वीडियो में फायरिंग करते दिख रहा शख्स की पहचान मूंगरोड़ा निवासी चंदन कुमार के रूप मे की गई।

वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी नंदजी प्रसाद ने बताया कि जिले में पिस्टल से फायरिंग करते वीडियो वायरल हुआ है जो महाशिवरात्रि के दिन है। वहीं पुलिस को जब इस घटना की जानकारी मिली तो जमालपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर उक्त वीडियो के बारे में जांच की गई। जांच में पता चला कि ये वीडियो ईस्ट कॉलोनी थाना अंतर्गत मूंगरौड़ा का है और वीडियो में पिस्टल लहराते दिख रहा युवक चंदन कुमार है।

वीडियो की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने चंदन कुमार के घर छापेमारी की जहां पुलिस ने  01 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल,03 देसी कट्टा, 01 मास्केट,01 एयर गन, 01 तीन फुट लंबा तलवार,08 एम एम का जिंदा 26 कारतूस, 7.65 एमएम का 17 जिंदा कारतूस, पिस्टल का 02 मैगजीन, चार मिसफायर गोली एवं बिन्डोलिया बरामद किया गया।डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक पूर्व में भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है और कुछ समय पूर्व ही जेल से छूट कर आया था।उन्होंने बताया कि पुलिस गिरफ़्तार आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article