महाशिवरात्रि के दिन अजगैविनाथ मंदिर से निकली शिव बारात झांकी

Patna Desk

 

 

भागलपुर : सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर अजगैविनाथ मंदिर के महंत प्रेमानंद गिरा के द्वारा शिव बरात निकाली गई | शिव बारात में दर्जनों तरह तरह की झांकी ढोल बाजा गाजा के साथ हजारों शिव भक्त नाचते झुमते हुए पुरे शहर में नगर भ्रमण करते हुए अजगैविनाथ मंदिर पहुंचकर देर रात हर वर्ष की भार्ती इस वर्ष भी बाबा भोलेनाथ, मईया पार्वती का विवाह समपन्न कराया जाएगा, रात्रि अजगैविनाथ मंदिर में शिव भक्ति जागरण की प्रस्तुति होगी, और थाना परिसर में स्थीत शिव मंदिर में विवाह कार्यक्रम के साथ भंडारा एंव अजगैविनाथ मंदिर में प्रसाद ग्रहण कराया भी जाएगा, शिव बरात में शामिल शिव भक्तों को समाजिक संगठन, राजनैतिक संगठन के लोग, व्यवसाई संगठन के लोग के द्वारा सरवर्त पानी, निबु, आईसक्रीम, प्रसाद, भंडारा की व्यवस्था करते हुए शिव बरात में शामिल लोगों को खिलाया, पिलाया गया, इस को लेकर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, विधायक ललित नारायण मंडल, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू सहित समाजिक एंव राजनैतिक संगठन के लोगों ने शिव बारात में शामिल होकर शिव बारातियों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाई दिए| इस दौरान हजारों शिव भक्त एंव दर्जनों पुलिस पदाधिकारी एंव कर्मी मौजूद थे|

Share This Article