भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी शिवालयों में आज महाशिवरात्रि पर्व पर शनिवार देर शाम से ही गाजे-बाजे के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की भव्य शोभायात्रा निकाली गई , भव्य शोभायात्रा में हर जगह भक्ति गीतों से शहर पटा रहा वही रंगीन रोशनीओं से पूरे शहर को सजाया गया, शोभा यात्रा के दौरान हर हर महादेव बोल बम के नारे से पूरा शहर गुंजायमान रहा वही शिवभक्त भोलेनाथ के भक्ति गीतों पर जमकर थिरकते दिखे, झांकी में शिव पार्वती नंदी गणेश भूत परेत ऋषि मुनि की वेशभूषा में कलाकार अपनी कला का जौहर दिखाते दिखे, वहीं भारत माता की जीवंत मनमोहक झांकियां भी देखने को मिली, गौरतलब हो कि पहले शिवालय में आरती की गई उसके बाद यह शोभा यात्रा की शुरुआत हुई ,शोभायात्रा हर गली मोहल्ले घूम कर फिर से शिव मंदिर पहुंचा और भगवान शिव और मैया पार्वती का विवाह कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर निकले भव्य शोभायात्रा में शहर के हजारों बच्चे बूढ़े जवान शोभा यात्रा का रौनक बढ़ा रहे थे।
महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर बाबा बुढ़ा नाथ भूतनाथ शिव शक्ति मंदिर जागेश्वर नाथ मंदिर कुपेश्वर नाथ मंदिर मनोकामना नाथ मंदिर के अलावे पिपली धाम बरारी पुलिस लाइन रामसर विक्रमशिला कॉलोनी रेलवे कॉलोनी शिवालयों के साथ-साथ एक दिल समिति के बैनर तले बाबा की बराती शोभायात्रा निकाली गई।