NEWSPR डेस्क। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर बाढ़ के सुप्रसिद्ध उमानाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। हजारों लोगों ने उत्तरायणी गंगा नदी में स्नान करने के बाद भगवान शंकर की आराधना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर भांग, धतुरा, बेलपत्र आदि चढ़ाकर मन्नत मांगी।
इस मंदिर में बाढ़ अनुमंडल के ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही पहुंच गए जिसके बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती गई। कई श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक भी किया गया।
वहीं दूसरी तरफ परिसर में सफाई के साथ-साथ काफी आकर्षक तरीके से मंदिर को सजाया गया है। कुछ अपरीय घटना ना घट जाए इसलिए इसको नियंत्रित करने के लिए दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मीयों की गई थी|
बाढ़ से अजय मिश्रा की रिपोर्ट