बिहार के औरंगाबाद से खबर आ रही है जहाँ औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. औरंगाबाद पुलिस ने रफीगंज थाना के काशी विगहा गाँव का मामला बताया जा रहा है. आपको बता दें कि शराब के बड़े खेप को जब्त किया है. वही आपको बता दें की पुलिस ने 140 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ पैकिंग मशीन को भी जब्त किया है. इसके साथ ही एक महिला समेत दो शराब करोबारी को गिरफ्तार किया गया है.
वही औरंगाबाद के रफीगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी की काशी विगहा गाँव मे शराब करोबारियों के द्वारा गुप्त रूप से शराब पैकिंग की फैक्ट्री चलाई जा रही है. जिसके बाद जब रफीगंज पुलिस ने छापेमारी की तो तो एक निजी मकान से देशी शराब पैक करते ही एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है
वही पुलिस की मनाने तो पैकिंग मशीन तथा झारखण्ड निर्मित छपा हुआ पाउच एवम 140 लीटर कच्चा स्प्रिट भी बरामद किया है और दोनों कारोबारी के खिलाफ कानूनी प्रकिया पूरा करते हुए जेल भेजा जायेगा.