महिला कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन करने आए नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा – शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के लिए नीतीश सरकार ने किए बड़े-बड़े काम

PR Desk
By PR Desk

ऋषिकेश
नालंदा। आज नालंदा महिला कॉलेज (बिहारशरीफ) में रूसा द्वारा 40 लाख की लागत से बनने वाले नवनिर्मित भवन का उद्घाटन नालंदा के लोकप्रिय सांसद कौशलेंद्र कुमार जी के कर कमलों से हुआ। कोरोना महामारी के कारण सादा समारोह का आयोजन, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भवन का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नालंदा महिला कॉलेज के प्राचार्य, डॉक्टर अनिल कुमार गुप्ता जी ने किया। जबकि मंच का संचालन हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ भारती एवं धन्यवाद ज्ञापन, डॉक्टर भावेश चंद्र ने किया।

कार्यक्रम में सांसद श्री कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि नालंदा महिला कॉलेज नालंदा में शैक्षणिक मामले में काफी अब्बल है। यहां के अध्धयनरत छात्रा देश-विदेश तक अपने मेघा से काफी ऊंची ऊंची पदो पर हैं। सांसद श्री कुमार ने कहा की जब से बिहार में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सरकार है तब से हर क्षेत्र में विकास हुआ है। शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर नीतीश कुमार जी ने विशेष काम किया है। नीतीश कुमार जी का कार्य आज भी अविस्मरणीय हैं। उन्होंने बेटियों के लिए बहुत कार्य किए है। प्रारंभ से स्नातकोत्तर की पढ़ाई बिल्कुल मुफ्त की। बिहार सरकार के जितने भी नियुक्तियां हुए उस में महिलाओं को 35% आरक्षण एवं त्रिस्तरीय पंचायत में भी महिलाओं को आरक्षण की व्यवस्था की गई है।

प्राचार्य, डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि महिला कॉलेज पर सरकार का विशेष ध्यान है और नीतीश सरकार के ही कार्यकाल में कॉलेज का काफी विकास हुआ। स्मार्ट सिटी “बिहारशरीफ” के तहत नालंदा महिला कॉलेज का चयन किया गया है जहाँ 1,25,00,000 की लागत से इस कॉलेज का विकास किया जाएगा।

इस दौरान फूल-माला एवं अंग वस्त्र देकर कॉलेज के प्राचार्य ने सांसद महोदय का स्वागत किया एवं सांसद महोदय ने कॉलेज में पौधरोपण कर प्रकृति को हरा-भरा करने का संदेश भी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्राओं को दिया। इस मौके पर पटेल कॉलेज के प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद ,डॉक्टर नुसरत जहां, प्रोफेसर विशाल विजय, डॉ आर एन शर्मा, शशिकांत कुमार टोनी, प्रोफेसर श्वेता शर्मा, फरहद जवी, रामधनी पाल, नागमणि कुमार, डॉ आलोक कुमार, मोहम्मद नौशाद, राणा प्रताप, अमित कुमार, नवीन कुमार, मणिकांत सुमन, सज्जन कुशवाहा, प्रियंका कुमारी, विकास कुमार, सोनी कुमारी, खुशबू कुमारी आदि लोग उपस्थित थे।

Share This Article