NEWSPR DESK- सासाराम। सोशल प्लेटफार्म पर आजकल लोगों को चैटिंग करना क्रेज बन गया है और यही पागलपन लोगों को धोखाधड़ी का शिकार भी बना रही है। ऐसा हीं मामला बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज से सामने आया है।
जहां एक शातिर महिला ने पहले तो एक शख्स को अपने प्रेम जाल में फंसाया फिर उससे मिलने के बहाने बुलाकर किडनैप करा लिया। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत को 12 घंटे के अंदर बरामद भी कर लिया।
दरसअल चार साल से फेसबुक फ्रेंड के प्यार में दीवाना एक शख्स जो बघेला थाना छेत्र के भलुआहि का रहने वाला है वह निजी काम से बनारस गया था। तभी एक महिला ने उसे मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद युवक महिला से मिलने इंद्रा नगर पहुँच गया। इसी क्रम में महिला के सहयोगियों के द्वारा उसे किंडनैप कर लिया गया और बाईक से ही किडनैपर्स भोजपुर के अगिवाव बाज़ार ले गए। जहाँ एक मकान में छुपा कर रखा गया।
इस मामले में रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि शख्स के भाई के द्वारा शिकायत के आधार पर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया गया और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की गई। जिसके पश्चात भोजपुर पुलिस की मदद से अगियाव बाजार के अमेहता गांव में छापेमारी कर सख्श को सकुशल बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि इस कांड में शामिल जयराम खरवार जो कि अगियाव बाजार का रहने वाला है उसे एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व चार ताले के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में उसने अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर शख्स को बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर मोहल्ले से अपहरण कर बाइक से भोजपुर ले जाया गया। जहां घर में बंद करके रखा गया था।
एसपी ने कहा कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए उसके ठिकानों का पता लगाकर छापेमारी की जा रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही विशेष टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
बाईट –आशीष भारती, एसपी रोहतास