महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा एक युवती का बाल पकड़कर बीच सड़क पर मारने के वीडियो पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा- दोषी चाहे कोई भी हो मिलेगी सजा।

Patna Desk

 

भागलपुर,जिले में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि पुलिस जिप से उतर कर किस तरह पुलिस वाली एक युवती का झोटा पकड़ कर उसके साथ बीच सड़क पर मारपीट कर रही हैं मानो युवती कोई बहुत बड़ा अपराधी हो जबकि युवती राखी कुमारी पिता के मरने के बाद और मां को किसी और के साथ घर बसाने के बाद ट्यूशन पढ़ाकर अपना और अपने भाई का जीवन यापन कर रही है युवती की गलती इतनी है युवती के ऊपर उठने वाले गंदे नजर के खिलाफ युवती ने आरोपी अमित कुमार नामक युवक पर कोर्ट में एक केस दर्ज किया था जिसके आलोक में मुजाहिदपुर थाने की पुलिस अमित कुमार के खिलाफ संज्ञान लेने के बजाय युवती के साथ ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और राखी को यह कहां जा रहा है की केस उठा लो वरना तुम्हारे लिए और तुम्हारे नाना नानी के लिए अच्छा नहीं होगा पुलिस वालों की ओर से ऐसी धमकी शोभा नहीं देता अगर पुलिस वाले ही ऐसी धमकी देंगे तो आरोपी और पुलिस वाले में क्या फर्क रह जाएगा।

Share This Article