दो महिला पुलिस द्वारा एक बुजुर्ग की लाठी से पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है की दो महिला पुलिस एक बुजुर्ग को डंडे से लगातार पिटाई किया जा रहा है और वह बुजुर्ग पुलिस क्षमा याचना मांग रहा है। उसके बाद में उक्त दोनों महिला पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार डंडे से बुजुर्गों की पिटाई किया जा रहा है। इस तरह का हो रहे वायरल वीडियो में देखने के बाद चर्चा है कि यह वीडियो भभुआ शहर का है। भभुआ शहर के जयप्रकाश चौक के पास का वीडियो होने की चर्चा तेजी से हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में जिस तरह से बुजुर्ग की पिटाई की जा रही है। उसे देख लोग पुलिस को रक्षक नहीं बल्कि भक्षक कहने लगे है। इस तरह के वायरल हो रहा वीडियो को देखने के बाद लोगों द्वारा दोनों महिला पुलिसकर्मियों पर तत्काल कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
इधर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो के संबंध में पूछे जाने पर कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच के लिए भभुआ एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया गया है। 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। जांच रिपोर्ट में मामला सही पाया जाता है। तो उक्त महिला पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की पिटाई किया जाना गलत है।