NEWSPR डेस्क। मुंगेर के तारापुर में बदमाश एक महिला बैंक कर्मी का चेन छीन कर फरार हो गए। घटना तारापुर थाना क्षेत्र के आरएस कॉलेज के पास की है। मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है। पूरा मामला इस प्रकार है कि बैंक ऑफ इंडिया तारापुर शाखा में कार्यरत एक महिला कर्मी रोज की तरह बैंक से अपना काम खत्म करके अपने आवास जा रही थी।
तभी रास्ते में ही आरएस कॉलेज के पास खड़गपुर की ओर से एक बाइक पर दो लोग सवार हो कर आए और महिला कर्मी के गले से सोने की चेन छीना और फरार हो गए। महिला के दोनों हाथ में कुछ सामान था। जिस कारण महिला कुछ कर भी नहीं पाई। इसके बाद महिला ने तारापुर थाना पहुंच कर घटना की सारी जानकारी पुलिस को दी।
वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस अपराधियों कि धरपकड़ के लिए मौका ए वारदात के आसपास लगे हुए सी सी टी वीं फुटेज को खगलने में जुट गई है। वहीं आसपास के लोगों से भी इस बारे में पूछताछ की जा रही है। आए दिन इस तरह की घटना होती रहती लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है।