महिला विकास मंच की टीम के साथ दुतीय पक्ष के लोगो व पुलिस ने की बत्तमिजी।

Patna Desk

मुंगेर में सभी जगह न्याय कि गुहार लगा लगा कर थक चुकी महिला ने अंत में थक हार कर पीड़ित महिला ने महिला विकास मंच से लगाई गुहार, महिला कि मदद के लिऐ महिला विकास मंच कि तीन सदस्यीय टीम पहुंची मुंगेर। महिला विकास मंच की टीम के साथ दुतीय पक्ष के लोगो ब पुलिस ने की बत्तमिजी।

मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र नीलम चोंक के समीप उस समय हो हंगामा की स्थिती उत्पन्न हो गई, जब पटना से तीन सदस्यीय महिला टीम एक मकान बिवाद के मामले का सुलझाने पहुंचे। जिसके बाद दोनो पक्षों के लोग पुलिस और जांच करने आई महिला टीम के सामने ही उग्र हो गए। जानकारी के अनुसार नीलम चौंक के निवासी फोजिया खान के द्वारा राष्ट्रीय महिला विकास मंच पटना में मकान विवाद को लेकर शिकायत किया गया था। जिसके बाद शुक्रवार को महिला विकास मंच पटना कि तीन सदस्यीय महिला टीम जिसमें मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष फाईमा खातून और मंच के अध्यक्ष रानी जायसवाल के साथ हाईकोर्ट के महिला अधिवक्ता भुमती कुमारी जांच के साथ दोनो पक्षों से वार्तालाप करने आई थी। इस दौरान विपक्षी पार्टी मो. जफर खां के द्वारा आरोप लगाया गया कि पटना से आई महिला टीम के द्वारा मेरे दुकान में ताला लगवा दिया गया। जिसे लेकर काफी हंगामा हुआ। इधर आवेदक फौजीया खान द्वारा बताया कि हमारा दुकान पूर्व के मकान मालिक के द्वारा किराया पर लगाया गया था,जिसका एग्रीमेंट 2009 में ही खत्म हो गया। इसके बावजूद भी जफर खां एवं उनके पुत्रों इमरान खां उर्फ रॉकी, इबरार खां उर्फ पेंटल, इब्तेखार उर्फ बिट्टू,नदीम के द्वारा मकान पर अवैध कब्जा जमाते हुए दकान को खाली नहीं किया जा रहा है और मकान ब दुकान को हड़पने के लिऐ एक फर्जी आदमी को कलकत्ता से बुलवाकर उसके द्वारा मेरे घर को बिक्री करवाने के लिए 20 जून को रजिस्ट्री ऑफिस में आवेदन भी डाल रखा है, विवाद के बाद दोनो पक्षों द्वारा कोतवाली थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है। इधर पटना से आई महिला विकास मंच के सदस्यों द्वारा मो. जफर खां और उसके परिजन सहित पुलिस पर बदसलुकी का आरोप लगाया है और इस बाबत उन्होंने मुंगेर पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप में शिकायत की है। जिसमें कहा गया कि महिला के साथ बदतमीजी कोतवाली पुलिस के द्वारा मंच के महिला साथ दुरव्यावहार करने को लेकर हाईकोर्ट में परिवाद दायर करेगी।

Share This Article