मांगी गई सूचना उपलब्ध नहीं करने वाले 10 प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई।

Patna Desk

मांगी गई सूचना उपलब्ध नहीं करने वाले 10 प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।बता दें कि राज्य सूचना आयुक्त त्रिपुरारी शरण ने मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित 10 BDO पर 25-25 हजार का जुर्माना लगाया है और 24 जनवरी को सशरीर हाजिर होने का आदेश भी दिया है। वहीं जानकारी यह भी मिल रही है कि सभी BDO ने जिले में शिक्षक नियोजन में कि गई गड़बड़ी को दबाने की कोशिश की है।

इन पदाधिकारी से 6 साल पहले ही शिक्षक नियोजन से संबंधित जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई थी पर अब तक यह जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। वहीं पंचायती राज्य पदाधिकारी की ओर से प्रस्थांकन प्रमाण पत्र वाली सुरक्षानामक से युक्त पणजी की मांग की गई थी।  इसकी शिकायत राज्य सूचना आयुक्त कार्यालय में भी दी गई। वहीं अब 10 BDO के खिलाफ कार्रवाई हुई है।

Share This Article