बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनावी तैयारी में जुट गई है। तो कई पार्टियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया। इसी बीच हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अभी महागठबंधन और स्वतंत्र होने की मुद्रा में खुद उलझे हुए हैं। दरअसल जीतन राम मांझी को फिलहाल दोनों तरफ के रास्त दिख रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें आगे का रास्ता फिलहाल साफ दिखाई नहीं दे रहा है। क्योंकि जहां एक तरफ जीतन राम मांझी सीएम नीतीश कुमार के साथ सहानुभूति दिखा रहे हैं, तो दूसरी तरफ मांझी का महागठबंधन का मोहभंग नहीं हो रहा हैं। तभी तो मांझी जी लगातार महागठबंधन को मजबूत करने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं।
हालांकि इन सबके बीच अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक होता जा रहा है जीतन राम मांझी अपने रास्ते को साफ करने के तरफ आगे बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच आज हम पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी ने अपने घर पर पार्टी कोर कमेटी की बैठक बुलाई है। ‘हम’ की तरफ से पहले हीं ऐलान किया जा चुका है कि वे कोर ग्रुप की बैठक के बाद महागठबंधन पर बड़ा फैसला लेंगे।
वहीं सूत्रों के हवाले से ये बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी कोर ग्रुप के नेताओं के साथ बैठक में इस बात पर चर्चा करेंगे कि विधानसभा चुनाव के पहले पार्टी आखिर किस विकल्प के साथ आगे बढ़े। पिछले दिनों हुई बैठक में पार्टी के नेताओं ने गठबंधन या किसी अन्य फैसले के लिए अधिकृत कर दिया था। बावजूद इसके मांझी एक बार अंतिम तौर पर पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा करना चाहते हैं। इधर मांझी का महागठबंधन से टूटता हुआ मोहभंग और सीएम नीतीश कुमार के प्रति सहानुभूति का मार्ग देख। ये कयास लगाए जा रहे हैं कि महागठबंधन से बाहर जाने का निर्णय मांझी और उनकी टीम आज के कोर कमेटी की बैठक में ले सकते हैं। हालांकि इसका ऐलान वह कब करेंगे इसे लेकर अभी को चर्चा नहीं हो रही है।