मां काली की पूजा भक्ति पूर्ण माहौल में हुआ संपन्न, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में मां काली की पूजा भक्ति पूर्ण माहौल में की गई, काली मंदिर एवं पंडालों में पूजा अर्चना एवं प्रतिमा दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ी ,वही सूर्यग्रहण को लेकर दिन में पट बंद थे, सूर्य ग्रहण समाप्त होते ही मंदिरों की सफाई हुई उसके बाद आरती भजन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ,पर्वती की मां काली, बम काली, बुढ़िया काली।

जंगली काली के अलावे सभी काली मंदिर व पंडाल मां काली के जयकारों से गूंजता रहा, वही पुरोहितों ने बताया कि मां काली की पूजा मुख्य रूप से निशा पूजा के रूप में की जाती है इस दौरान मां की पूजा में पूरे नेम निष्ठा का ध्यान रखा जाता है।

वहीं ग्रामीण इलाकों में भी मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई, मध्य रात्रि से पुरोहितों ने पूजा प्रारंभ कराया और अहले सुबह पूजा संपन्न हुई। हर मंदिरों एवं पूजा पंडालों में प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

Share This Article