NEWSPR डेस्क। सीतामढ़ी में एक बच्चा अपनी मां की शिकायत लेकर सीधा थाना पहुंच गया और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। बच्चे का कहना हुआ कि मां खाना नहीं देती है। थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों के सामने रो रो कर अपनी पूरी दास्तान सुनाई। जिसके बाद पुलिसकर्मी को भी बच्चे पर दया आ गई। मामला सीतामढ़ी के नगर थाना क्षेत्र का है जहां चंद्रिका मार्केट गली का है।
जहाँ एक बच्चा अपनी मां की शिकायत लेकर थाना पहुँच गया। बच्चे ने मामला सुनते ही सभी हैरान रह गए। वहीँ बच्चे के दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बच्चा अपनी मां की शिकायत लेकर नगर थाना पहुंच गया। बच्चे ने रोते हुए थानाध्यक्ष से कहा कि खाना मांगने पर मां पिटाई करती है।
बच्चे ने बताया कि मां मुझे खाना नहीं देती और अगर कुछ खाने भी लगता हूँ तो छीन कर फेंक देती है। ऐसे में बच्चे की बात सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। जिसके बाद थानाध्यक्ष ने पहले बच्चे को खाना खिलाया, फिर कार्रवाई का भरोसा देते हुए बच्चे को प्यार से समझा कर परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद बच्चा भी चुपचाप अपने घर लौट गया।