NEWSPR DESK- पूरी दुनिया भर में कहा जाए आत्मनिर्भर तो हम लोग डिजिटल के बिना नहीं रह सकते हैं इंसान के दिनचर्या ही बन गई है डिजिटल प्लेटफॉर्म आज पूरे दुनिया भर में ऐसा हुआ जो शायद ही हुआ होगा इसमें अरबो का नुकसान भी बताया जा रहा है।
चलिए आपको हम बताते हैं विस्तार से दुनिया भर के कई एयरपोर्ट पर सेवाएं टॉप हो गए जिसके कारण कई कंपनियों के विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं टिकट बुकिंग से लेकर चेक इन तक में दिक्कत आ रही है भारत के कई एयरपोर्ट को भी तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े देश का हालत बात से बेहतर हो चुका आपको बता दे की दो बड़े चैनल भी बंद हो गया बैंक बंद हो गया काम ठप पर गया।
माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में ए समस्या के चलते ऐसा हो रहा है स्पाइसजेट इंडिगो आकाश एयरलाइंस में तकनीकी खामियों की जानकारी भी दी है इतना ही नहीं दिल्ली मुंबई सिडनी एयरपोर्ट पर काम प्रभावित है अमेरिका फ्रंटियर एयरलाइंस में बयान जारी कर कहा कि सरवर में ए समस्या के वजह से 131 फ्लाइट रद्द कर दी गई है। एयरपोर्ट के साथ-साथ शेयर बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिला है।