माघी पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर पुण्य कमाने श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, लगाई आस्था की डुबकी।

Patna Desk

मुंगेर में माघी पूर्णिमा पर गंगा घाटों पर पुण्य कमाने श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। मान्यता है कि माघ पूर्णिमा को देवता धरती पर आते हैं। उनसे आशीष मांगने मुंगेर जिला के कई गंगा घाटों पर तड़के सुबह से माघी स्नान का श्रद्धालु सुबह से ही गंगा घाटों पे पहुंचने लगे है ।

माघी पूर्णिमा में गंगा स्नान का विशेष महत्व होने के कारण श्रद्धालु दूर दराज से भी मुंगेर के कष्ठरणी गंगा घाट , बबुआ गंगा घाट , सोझी घाट सहित अन्य गंगा घाटों पे स्नान के लिय हजारों की संख्या में श्रद्धालु अहले सुबह से ही पहुंचने लगे है । जहां श्रद्धालुओं ने गंगा घाट पे हर हर गंगे कह गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। और मां गंगा की पूजा अर्चना की । गंगा स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की। वहीं, भिक्षुकों के बीच खाद्यान्न, पैसे आदि का वितरित किए। गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। गंगा घाटों पर खतरा के निशान को लेकर रस्सी लगाई गई थी। गंगा घाटों पर दंडाधिकारी, पुलिस बल के साथ ही गोताखोरों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। गंगा घाट के पुजारी ने बताया की माघी माह में गंगा स्नान का विशेष महत्व है । इस दिन लोग गंगा स्नान करने के बाद दरिद्र को दान पुण्य भी करते है ।

Share This Article