माता वैष्णो देवी की पहाड़ियों में लगी भीषण आग के बाद बंद हुआ बेटरी मार्ग, पुराने मार्ग से यात्रा जारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गुड्डी धार के जंगलों की आग के चलते श्री माता वैष्णो देवी के मार्ग में काफी अरचनें आ रही। बेटरी मार्ग में आग भड़कने के बाद बोर्ड ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बेटरी मार्ग को बंद कर दिया है। इसके साथ ही वहां आने जाने पर भी रोक लगा दी है। ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न आए।

सभी को पारंपरिक अर्द्धकुंवारी मार्ग से भवन की ओर भेजा जा रहा है। श्रद्धालुओं को बोर्ड के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि आग आगार जित्तो में पड़ने वाले पलेल चौंथा से शुरू हुई और देखते ही देखते उसने न्यू ताराकोट ट्रैक से सटे गुड्डी धार के जंगलों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि आग पर काबूपाने की पूरी कोशिश की जा रही। लेकिन आग काफी तेजी के साथ उठ रही है।

बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि बेटरी कार मार्ग बंद करने की वजह से यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ा है। वह आराम से दर्शन कर रहे। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है परंतु अगार जित्तो के साथ पड़ने वाले गांव पलेल चौंथा से यह आग शुरू हुई। सभी लोग आराम से माता वैष्णो देवी के दर्शन कर रहे।

Share This Article