बिहार के कटिहार सदर अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है. जहाँ सदर अस्पताल के गेट पर ज़मीन पे तड़प तड़प कर एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि कटिहार सदर अस्पताल के गेट पर तड़प तड़प को हो गया अज्ञात वृद्ध की मौत हो गई है. इलाज और सेवा पहुंचाने के लिए कोई रहनुमा नहीं आये सामने इंसानियत को शर्मसार करने वाली इस घटना के बारे में बताया जा रहा है.
अज्ञात वृद्ध की मौत सदर अस्पताल परिसर में ही तड़प तड़प कर हो गया लेकिन सबसे दुखद पहलु ये है सदर अस्पताल परिसर के इस घटना के बारे में अस्पताल अधीक्षक से पूछे जाने पर वो गैर जिम्मेदाराना जवाब देते हुए कुछ भी पता नहीं होने की बात कह रहे हैं.