मानवाधिकार एवं आरपीएफ,जीआरपी भभुआ रोड ने चलाया यात्री जागरुकता अभियान।

Patna Desk

 

रविवार को भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ एवं रेलवे सुरक्षा बल भभुआ रोड व जीआरपी भभुआ रोड के संयुक्त तत्वावधान में होली पर्व को देखते हुवे रेल यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया इसके तहत रेलयात्रियों को ट्रेनों में सक्रिय नशाखुरानी गिरोह के प्रति जागरुक किया गया।साथ ही ट्रेनों में मानव तस्करी के खिलाफ भी लोगों को जागरुक किया गया। वहीं आरपीएफ प्रभारी विक्रम देव सिंह ने यात्रियों को उचित टीकट लेकर यात्रा करने व रेलयात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या होने पर रेलवे हेल्पलाईन 139 पर कॉल करने की भी जानकारी दी।तो वही भभुआ रोड जीआरपी एएसआई पी के उरांव ने यात्रियों को चलती ट्रेनों में ना चढने,प्लेटफॉर्म पर जाने हेतु रेलवे क्रॉसिंग पार करने के बजाय रेल पुल का उपयोग करने,स्टेशन परिसर में किसी भी तरह के संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही जीआरपी को सुचित करने हेतु जागरुक किया।वही मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ के अध्यक्ष संजित गुप्ता व गणेश प्रसाद सोनी ने बताया की हमारा यह अभियान लगभग हर रेलवे स्टेशनों पर निरंतर जारी है,ईसके तहत रेलयात्रा कर रहे लोगों को नशाखुरानी गिरोह से बचाने के लिए जागरूक करने,ट्रेनों या स्टेशन परिसर में किसी भी तरह की लावारिस वस्तु को देखते ही रेल पुलिस को सूचित करने,रेलवे द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 139 पर रेलयात्रा के दौरान किसी भी समस्या हेतु कॉल करने, मानव तस्करी को रोकने,चलती ट्रेनों में यात्रियों को ना चढ़ने,रेलवे पटरियों पर सेल्फी ना खींचने,चलती ट्रेनों पर पथराव ना करने,अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग ना करने हेतु जागरूक किया गया।

ईस अभियान में भभुआ रोड आरपीएफ प्रभारी विक्रम देव सिंह, रमेश प्रसाद,अभिषेक यादव, कैसर जमाल खान एवं डी के पासवान तथा जीआरपी भभुआ रोड प्रभारी सत्येन्द्र राय,एएसआई प्रमोद कुमार उरांव,लेडी कांस्टेबल अभिलाषा,अमरजीत कुमार एवं कांस्टेबल सुजीत,रविदास,मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता प्रताप कुमार गुप्ता गोपाल प्रसाद प्रशांत कुमार वर्मा विकास चौहान सुदर्शन सिंह गणेश सोनी शिव जी आदी मौजुद रहे।

Share This Article