NEWSPR डेस्क। मानसून की धमक के साथ इंडो नेपाल सीमा पर स्थित पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर में अचानक मौसम में बदलाव के साथ आज अहले सुबह जमकर वर्षा हुई। जिसके बाद इलाके में मौसम सुहाना हो गया है वहीं बगहा समेत रामनगर व गण्डक पार के क्षेत्रों में भी हल्की बदली छाई रही।
वाल्मीकिनगर में झमाझम बारिश के बाद लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है लेकिन खेती किसानी के लिए अभी औऱ बारिश का किसानों को इंतजार है। इधर सीमावर्ती नेपाल में हो रही वर्षा के साथ नारायणी गण्डक नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। वाल्मीकिनगर गंडक बराज से 81 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जल संसाधन विभाग के कर्मी औऱ अधिकारी मौसम विभाग के 16 से 18 जून तक भारी बारिश के अलर्ट को लेकर पुरी तरह तैयार है । धान औऱ गन्ना की खेती को लेकर हो रही इस वर्षा से किसानों में ख़ुशी का माहौल है।
बगहा से नुरलैन अंसारी की रिपोर्ट