मामा भांजा निकला चोरों का सरगना, भांजा सहित दो गिरफ्तार, मामा फरार, चोरी की ई- रिक्शा बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना चोरो का आतंक इतना बढ़ गया है की चोर आये दिन कोई न कोई बड़ी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जा रहे है. वही पुलिस भी लगातार कार्रवाई करने में जुट गई है. इसी कड़ी में ताजा मामला पटना के पीरबहोर थाना अंतर्गत नूरी मस्जिद, शरीफ कॉलोनी का बताया जा रहा है. जहाँ चोरों ने दो माह के अंदर करीब आधा दर्जन ई-रिक्शा की चोरी कर ली है.

बताया जा रहा है कि पीरबहोर थाना की पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी इसी दरम्यान दो युवक एक ई- रिक्शा लेकर भाग रहा था तभी पुलिस की नजर दोनों युवक के ऊपर पड़ी जब दोनों युवक को रोकने का इशारा किया तो दोनों युवक काफी तेजी से ई-रिक्शा लेकर भागने लगे तब पुलिस ने दोनों युवक को खदेड़ कर पकड़ा। जब पुलिस दोनों युवको से कराई से पूछताछ किया तो दोनों युवको ने अपना सारा चिटठा खोल दिया और बताया की करीब दो माह में करीब आधा दर्जन ई- रिक्शा की चोरी की है.

साथ ही उसने बताया की एक ई- रिक्शा को करीब 10 से 12 हजार रूपये में बेच देते थे. और साथ में अपना सरगना का भी नाम बताया और कहा की मेरे गैंग में करीब 5 लोग शामिल है जिसमे इस गैंग का सरगना अमन है जो रिश्ते में मामा लगता है. और वही कई जगह चोरी की घटना को अंजाम दे चूका है. और इससे पहले भी अमन (मामा) जेल की हवा खा चूका है. हालांकि चोरों के पास से दो ई- रिक्शा, एक बैटरी सहित 9.800 को पुलिस ने बरामद किया है. वही पुलिस मुख्य सरगना को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

Share This Article