मामूली विवाद में जमकर मारपीट, इट पत्थर के साथ चली गो/लियां

Patna Desk

NEWSPR DESK- मोतिहारी में एक बार फिर मामूली विवाद में जमकर मारपीट हुई है ,ईंट पत्थर चले है और गोलीबारी की घटना घटित हुई है जहां बच्चो के मामूली विवाद ने इस कदर हिंसक रूप लिया कि देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जिसमें दोनों पक्षो के बीच जमकर मारपीट हुआ है ।

 

 

खूब ईंट पत्थर चले है वही उसके बाद बदमाशो की बंदूकें भी गरजी है । जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमे आप स्पष्ट रूप से देख सकते है कि कैसे दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमलावर बने हुए है और एक दूसरे पर ईंट पत्थर की बरसात तो कर ही रहे है साथ मे उनकी बंदूकें भी गरज रही है ।।तस्वीरें पूर्वी चम्पारण के सुगौली प्रखंड के दक्षिणी मनसिंघा पंचायत के लक्ष्मीपुर गाँव की है ।

 

 

जहां के रहनेवाले मो कासिम नामक युवक सड़क किनारे खड़ा था इसी बीच गाँव का ही शाहिद आलम ट्रेक्टर चलाते हुए वहां पहुंचता है और गलती से उसके ट्रैक्टर का एक चक्का कासिम के पैरों से सट जाता है जिसके बाद दोनों में झगड़ा शुरू हो जाता है और यही झड़प उस समय हिंसक रूप ले लेता है जब दोनों के परिजन व आस पड़ोस के लोग वहां पहुंच जाते है ।

 

 

और देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो जाता है । वही इस झड़प में घायल इस्तेहाक ने बताया कि दूसरे पक्ष के दौलत हुसैन और मास्टर अयूब ने बंदूक से गोली चलाई है जो शेख नेमतुल्लाह के नाक को छूती हुई निकल गई जिसका इलाज मोतिहारि सदर अस्पताल में चल रहा है । गोली चलाने व लाइव पत्थरबाजी की इस घटना में जहां कई लोग घायल हुए है वही इस घटना का वीडियो कई लोगो ने बनाया है जो सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है और लोग इसे जमकर शेयर भी कर रहे है।

 

 

वही इस घटना के बाद सुगौली थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची व हल्का बलप्रयोग कर लोगो को वहां से भगाया और घायलों को बेहतर इलाज हेतु मोतिहारी सदर अस्पताल भेजकर अग्रतर कार्यवाही में लगी हुई है ।
इस संबंध में पीड़ित पक्ष के इहतेहाक आलम ने घटना की जानकारी देते हुए क्या कुछ बताया है सुनिये

 

वही इस घटना की पुश्टि सदर डीएसपी शिखर चौधरी ने की है और कहा है कि मामूली बात को लेकर ये घटना शुरू हुई और हिंसक रूप ले लिया ।।घटना में दोनाली बंदूक के प्रयोग व फायरिंग की भी बात सामने आ रही है जिसकी जांच वीडियो फुटेज के आधार पर की जा रही है और इस घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी तो की ही जाएगी साथ मे उस असलहे को भी जप्त किया जाएगा जिससे फायरिंग की गई है ।।अभी तक इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है फिर भी पुलिस अग्रतर कार्यवाही में लगी हुई है।

Share This Article