मायागंज अस्पताल के बदहाल व्यवस्था से परेशान सैकड़ो मरीज दिखे बेवस व लाचार।

Patna Desk

 

भागलपुर का एकमात्र ऐसा सरकारी अस्पताल जहां हजारों की संख्या में रोज मरीज अपने इलाज के लिए पहुंचते हैं और अपना इलाज कराते हैं.जी हां मैं बात कर रहा हूं भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज की, आए दिन यहां के अस्पताल की चरमराई स्थिति को लेकर मरीज के परिजनों द्वारा प्रदर्शन करने का मामला सामने आता रहता है वही कभी एक्स-रे मशीन बंद तो कभी मेडिसिन विभाग बंद तो कभी अन्य विभाग बंद होने से मरीज को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है आज फिर ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है दूर दराज से आए मरीज अपने इलाज के लिए घंटों रोते बिलखते तड़पते दर्द से कराहते दिख रहे थे लेकिन रजिस्ट्रेशन काउंटर सुबह से बंद है वही अस्पताल के अधिकारियों से जब बात की जाती है तो उनका साफ तौर पर करना हो कहना होता है कि अभी लिंक फेल है अभी कुछ नहीं हो सकता वहीं चिकित्सक से जब मरीज मिलने जाते हैं तो उनका कहना होता है पहले रजिस्ट्रेशन पेपर लेकर आईये तभी आपका इलाज होगा, अब सवाल यह उठता है कि मरीज आखिर करें तो क्या करें? क्या इसी तरह सरकारी व्यवस्था चरमराई रहेगी ?क्या इसका शुध लेने वाला कोई नहीं?

Share This Article