भागलपुर, मायागंज अस्पताल में प्राइवेट कंपनी के नये निर्णय के कारण अपनी नौकरी जाने की डर से जेएलएनएमसीएच के लेक्चर थिएटर मायागंज अस्पताल में तैनात सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर आज बैठक किया। बैठक की अगुवाई कर रहे श्रम विभाग खगडिय़ा के सफाईकर्मी संजय हरि अंबेडकर ने कहा कि वे लोग साल 2006 से ही अस्पताल में सफाईकर्मी का काम कर रहे है। अभी बाहर की एजेंसी को अस्पताल के शौचालय-बाथरूम आदि की सफाई का जिम्मा दे दिया गया है। ऐसे में जिस एजेंसी के अंडर में हम सब काम कर रहे हैं, उसका कहना है कि आगे हमारे बिल में 18 से 20 लाख रुपये की कटौती होगी। ऐसे में वह तकरीबन 150 सफाईकर्मियों को काम से निकाल देगा। इसको लेकर न तो अस्पताल अधीक्षक और न ही एजेंसी हमारे दर्द को सुन रही है। इसी मांग को लेकर हम लोगों ने बैठक किया हैं। इस मौके पर प्रकाश राम, शंकर सुपर, अजय हरि, पंकज मेहतर, डब्लू हरि, छोटू हरि, राकेश रंजन अंबेडकर, मिथिलेश हरि, गौतम हरि, अशोक हरि, कुंजन हरि, पीतांबर हरि, वकील हरि आदि की मौजूदगी रही।