मनोहर
बेगूसरायः मारपीट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे छोड़ देने के बाद पुलिस की किरकिरी होनी शुरु हो गई है। मामला बेगूसराय जिले से जुड़ा है। जहां आरोपी को छोड़े जाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस का घेराव करना शुरु कर दिया। लोगों का कहना था कि पुलिस पैसे लेकर आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है।
मामला बलिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक की है। बताया जा रहा है कि तकरीबन एक माह पूर्व मिर्जापुर निवासी तुल्ली महतो हुसैना दियारा गया था, जहां उसने शराब के नशे में ग्रामीणों के साथ गाली गलौज की थी। ग्रामीणों के साथ गाली गलौज करने के बाद हुसैना दियारा का ही एक युवक राजेश कुमार ने इस बात का विरोध किया था जिसके बाद तुल्ली महतो एवं उसके साथी के द्वारा राजेश कुमार के साथ मारपीट की गई। कुछ दिन बाद फिर जब राजेश कुमार मिर्जापुर चौक नाश्ता करने के लिए पहुंचा था इसी दौरान तुल्ली महतो एवं उसके साथियों के द्वारा दोबारा राजेश कुमार की पिटाई की गई और इस संबंध में राजेश कुमार एवं उसके भाई देवदत्त कुमार ने आरोपी तुल्ली महतो के संबंध में बलिया थाने में लिखित शिकायत की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि आज मामले में कार्रवाई करने के लिए पहुंची और तुल्ली महतो सहित उसके दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया। लेकिन पैसे लेकर फिर आरोपियों को छोड़ दिया गया।
इसी बात को लेकर हुसैनी दियारा के ग्रामीणों ने पुलिस टीम का घेराव किया एवं सड़क जाम कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बलिया के डीएसपी अंजनी कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उनका भी घेराव किया है। ग्रामीणों की मांग है की पुलिस तुल्ली महतो एवं उसके सभी साथियों को गिरफ्तार करे तभी जाम को हटाया जाएगा। फिलहाल ग्रामीण अभी भी हंगामा कर रहे हैं।