मारवाड़ी कॉलेज स्थित महिला विंग में छात्राओं के लिए तीन व्यावसायिक कोर्सों की हुई शुरुआत

Patna Desk

 

 

भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मारवाड़ी कॉलेज स्थित महिला विंग में छात्राओं के लिए तीन व्यावसायिक कोर्सों की शुरुआत आज कर दी गई है।जिसमें सर्टिफिकेट कोर्स एंब्रॉयडरी और स्विचिंग कोर्स 6 महीने का होगा, सर्टिफिकेट कोर्स ब्यूटी और वैलनेस छ: माह का होगा वही फैशन डिजाइनिंग का कोर्स एक साल का होगा। जिसका आज विधिवत उद्घाटन तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर जवाहरलाल, मेयर डॉ वसुंधरा लाल, बाल श्रम आयोग के उपाध्यक्ष राजीव गांधी मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर दिया गया।

इस दौरान कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारियों के साथ-साथ छात्राओं ने कार्यक्रम में शिरकत की।कुलपति ने बताया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में यह तीनों कोर्स पहली बार शुरू किया जा रहा है, और इसका फायदा बच्चियों को होगा जो अपने पैरों पर आने वाले दिनों में खड़ी हो सकती हैं और स्वाबलंबी बन सकती हैं।

Share This Article