मालदा रेल मंडल डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे जमालपुर और मुंगेर स्टेशन का निरीक्षण कर वहां के समय विधि व्यवस्था की ली जानकारी ।

Patna Desk

 

मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाले जमालपुर और मुंगेर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने मालदा रेल मंडल डिवीजन के डीआरएम विकास विशेष सैलून लगभग दो बजे पहुंचे जंहा उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों को मिलने वाले सुविधा जैसे शौचालय, पानी वेटिंग रूम और स्टेशन कैंपस का निरीक्षण किया। डीआरएम ने मुंगेर प्लेटफॉर्म पर कई जगह यात्रियों को मिलने वाली सुविधा नहीं रहने के कर अधिकारियों को जल्द से जल्द उसे बहाल करने के निर्देश दिया ।वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए डीआरएम ने बताया की अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत मुंगेर स्टेशन का विकास किया जाएगा जो कार्य तेजी से चल रहा है । इस योजना के तहत 3 से 5 करोड़ की लागत से मुंगेर स्टेशन को नया और भव्य लुक दिया जायेगा। जिसमे मुंगेर किला सहित कई ऐतिहासिक धरोहरों को दर्शाया जाएगा । साथ ही कहा की मुंगेर स्टेशन में यात्रियों को जो सुबिधा मिल रही उसे बहाल किया जाएगा या अन्य जो समस्या है उसे जल्द ही दूर कर लिया जायेगा।

Share This Article