NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के मोतिहारी से है। जहां के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके के गैस रिसाव से आग लग गई। मिठाई बनाने के दौरान हादसा हुआ है। ।आग लगने से मिठाई बना रहे चार मजदूर झुलस गए। वहीं आग की सूचना मिलते ही आसपास भगदड़ मच गई। जिसके बाद जख्मी मजदूरों को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहीं सूचना पुलिस पहुच जांच में जुट गई। घटना मीना बाजार स्थित एक मिठाई बनाने की कारखाना की बतायी जा रही है ।
मोतिहारी शहर के मीना बाजार स्थित शंकर मिष्टान भंडार के कारखाने में शुक्रवार को आग लग गयी। आग के लपक से चार मजदूर गंभीर तरह से झुलस गये। जख्मी सभी मजदूरों को स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार अचानक गैस सिलिंडर से पाईप निकल जाने के कारण यह घटना घटने की बात बतायी जा रही है। गंभीर तरह से झुलसे सभी लोगो का इलाज निजी नर्सिग होम में कराया जा रहा है।जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि कारखाने में मिठाई बनाने के दौरान गैस से पाईप निकल गया है जिसमे मिठाई बनाने वाले कारीगर साठी निवासी 46 वर्षीय कमलेश तिवारी,बरकुरवा निवासी 45 वर्षीय ललन कुमार छतौनी बरियारपुर निवासी बिंदु शर्मा व मुफ्फसिल क्षेत्र के सुर्यपुर निवासी शंभू दास बुरी तरह झुलस गये।सभी जख्मी का इलाज कराया जा रहा है। सबकी स्थिति नाजुक बताया जा रहा है ।वही सूचना पर पुलिस पहुच जांच में जुटी है।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट