भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मिरहट्टी पंचायत के असतनडीह मौजा में जमीन मालिक के जमीन पर हथियार के बल पर बाईजबरन अबैध मिट्टी काटने का मामला प्रकाश में आया है| वही इस मामले में जमीन मालिक रमेश कुमार सिंह ने बताया कि हमारा जमीन मिरहट्टी पंचायत के असतनडीह मौजा में एक एकड़ 96 डीसमील जमीन है|उस जमीन पर हथियार के बल पर स्पको कंपनी के कंटेनर विनोद पाण्डेय उनके सहयोगी राजेश यादव बैकटपुर गाँव के रहनेवाले के साथ दस अन्य सहयोगी के द्वारा बाईजबरन हथियार दिखाते हुए मिट्टी काट लिया गया है| मना करने पर सभी लोगों ने हथियार दिखाते हुए गाली गलौज करते हुए जान मारने की धमकी दि है| इस मामले में थानाध्यक्ष प्रिय रंजन, सीओ शंभुशरण राय, एस एसपी भागलपुर, डीएम भागलपुर, डीआईजी भागलपुर, डीजीपी पटना को लिखित व मेल के द्वारा आवेदन देने पर भी अबतक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है|
पुर्व में 19 नम्बर को थाना में लगे जनता दरबार में थानाध्यक्ष एंव सीओ के द्वारा हमारे पक्ष में फैसला सुनाया गया है| और 13 फरबरी को थाना थानाध्यक्ष के द्वारा काम बंद करवाने के बाबजूद दबंगों द्वारा मिट्टी कार्य चालू होने पर सुलतानगंज थाना एंव सुलतानगंज के अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने के बाबजूद पदाधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि जा रही है|