मिस्टर, मिस एंड मिसेस फेस ऑफ भागलपुर सीजन -4 का ग्रैंड फिनाले शो अगले महीने दिसंबर में, दर्जनों प्रतिभागियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर, मिस्टर मिस एंड मिसेज फेस ऑफ भागलपुर सीजन फोर के सफल आयोजन के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन स्थानीय होटल में किया गया। यह कार्यक्रम इवेंट्स के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

आज के इस प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के संयोजक शाहिद स्मिथ ने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार राज्य के भागलपुर जमालपुर बांका पूर्णिया कटिहार जैसे विभिन्न जिलों के प्रतिभागी भाग लेंगे। पहले मिस्टर एंड मिस ऑफ भागलपुर का आयोजन किया जाता था लेकिन इस बार महिलाओं के लिए भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो अपनी प्रतिभा को नहीं दिखा पा रही थी उनके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म देने का काम किया जा रहा है ,अब इस शो में छात्र-छात्रा से लेकर

गृहणी(हाउसवाइफ) एवं काम करने वाली महिलाओं को भी भाग लेने का सुनहरा मौका दिया जा रहा है।
शो के आयोजक साहीद स्मिथ ने बताया कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से युवाओं को राष्ट्रीय अस्तर पर शो के लिए इवेंटम संस्थान के द्वारा तैयार किया जाएगा। ऑडीसन के बाद चयनित प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के ग्रूमिंग क्लास एवं प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के जरिए बिहार के अलग-अलग जगहों से आए चयनित

प्रतिभागियों से मुकाबला होगा। वही साहीद स्मिथ ने बताया कि ये पहली बार है जब महिलाओं के लिए मिसेज फेस ऑफ भागलपुर महिलाओं के लिए यह प्लेटफार्म तैयार किया गया है। अक्सर इस तरह के टैलेंट शो में महिलाओं को अनदेखा किया जाता है। इस बार हमारी संस्था महिलाओं को भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका देगी।

बता दें कि इस कार्यक्रम के लिए प्रतिभागी दिसंबर से अपना रजिस्ट्रेशन करा पाएंगे। प्रेस वार्ता के दौरान शाहिद स्मिथ, तनवीर शुभांगी सागर प्रीति वैष्णवी राधिका आलोक सिट्टू के अलावे कई युवा कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैं।

Share This Article