मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक में जीता सिल्वर, जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी बधाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने जीत का परचम लहराया है। उन्होंने 49 किग्रा में रजत पदक हासिल किया है।उनकी इस कामयाबी को देशभर में सेलिब्रेट किया जा रहा है प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री समेत तमाम दिग्गजों ने उन्हें बधाई दी है। जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने भी चानू की इस जीत पर बधाई और शुभकानाएं दी है। उन्होंने कहा कि मीराबाई चानू ने देश का नाम रौशन किया है। पूरे देश को मीराबाई की इस उपलब्धि पर गर्व है। उनकी यह सफलता अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरणा देगी।

बता दें कि यह पहली बार है जब भारत ने ओलंपिक के पहले दिन पदक जीता है। मीराबाई भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। स्नैच के बाद मीराबाई चानू दूसरे नंबर पर थीं। इसके बाद क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में मीराबाई चानू 110 किग्रा उठाने में कामयाब रहीं। दूसरे प्रयास में मीराबाई चानू 115 किग्रा वजन उठाने में कामयाब रही थीं। हालांकि वह तीसरे प्रयास में नाकाम रहीं और रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।

Share This Article