NEWSPR डेस्क। नेता प्रतिपक्ष ने शनिवार रात अपने पिता लालू प्रसाद से दिल्ली में मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। बता दें कि तेजस्वी आधी रात को पिता से मिलकर वापस लौट रहे थे। तभी उनसे पूछा गया कि हाल में ही बिहार में राज्य सभा के पांच सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। जिसमें तेजस्वी यादव की बड़ी बहन मीसा भारती भी शामिल हैं। ऐसे में जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि क्या मीसा भारती को दोबारा पार्टी की तरफ से टिकट दिया जा रहा है।
जिस पर तेजस्वी ने यह साफ कर दिया कि उन्हें टिकट देने का फैसला पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव ही करेंगे। इसके अलावा उन्हबोंने आनेवाले राज्य सभा चुनाव से लेकर बिहार में जातिगत जनगणना, मंदिरों के पुजारी को वेतन देने से लेकर पुल के उद्घाटन पोस्टर से सीएम की तस्वीर गायब होने को लेकर खुलकर अपनी बात कही। बता दें कि लालू प्रसाद फिलहाल दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर रहते हैं।
तेजस्वी यादव भी उनसे मिलने वहीं पहुंचे भाजपा नेताओं द्वारा बिहार में मंदिर के पुजारियों को वेतन देने की मांग का समर्थन करते हुए तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं हैं। अगर मंदिर की देखभाल करनेवाले पुजारियों का यह रोजगार है, तो उन्हें वेतन मिलना चाहिए। हालांकि इस दौरान तेजस्वी यादव ने यह कहा कि इसके लिए उनके ट्रस्ट को पहल करनी चाहिए। तेजस्वी यादव ने सरकार की तरफ से फंड देने पर चुप्पी साध ली।